अग्रवाल फेमिली पर हुए हमले के आरोपियों पर अबतक कार्रवाई क्यो नही ?
रिपोर्टर.
वायरल वीडियो में दिखने वाले आरोपियों को चिन्हित कर की जाये कार्यवाही व्यापारी अग्रवाल परिवार पर हुए हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने व पूरे आरोपियों पर मामला दर्ज न होने से नाराज समाजिक संगठनो ने आज संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन लहार एस डी एम् मुकेश शर्मा (उनकी अनुपस्तिथि में सविता बाबू जी )को सौपा ।
तथा उनसे माँग की गई कि उक्त मामले के आरोपियों पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की जाये ।
उक्त मांग न मानाने पर आंदोलन का रास्ता अखित्यार करने की बात कही।
इस अवसर पर के राजीव पारासर , राजीव शुक्ला नितेश भारद्वाज (पप्पू)जनक्रांति सेना के संयोजक देवानंद नायक (पत्रकार) समाजसेवी मुन्नलाल ओझा विनोद नहले ,
रविकांत त्यागी पत्रकार नीलेश दीक्षित बांके तिगुनायक पत्रकार आयुष पचौरी, रिंकू महते आदि उपस्तिथ रहे!