अबकी बार नही लगानी होगी बूथ पर लाइन ,टोकन के जरिए ये आसान होगा मतदान
लखनऊ
संवाददाता
लखनऊ – टोकन लेकर डाल सकेंगे वोट बूथ पर नहीं लगानी होगी लाइन।
मतदान स्थल पर आते ही मिलेगा टोकन अपनी बारी आने तक चिन्हित स्थान पर बैठ सकेंगे।
धूप से बचाने के लिए लगेंगे टेंट पानी की होगी व्यवस्था।
पोलिंग स्टेशन पर कार और बाइक पार्किंग की भी रहेगी सुविधा।
लखनऊ नगर निगम को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दी गई जिम्मेदारी।
शौचालय भी साफ सुथरे होंगे महिलाओं के लिए होगी विशेष व्यवस्था।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह चुनाव आयोग के सामने करेंगे प्रेजेंटेशन।
मतदाताओं के लिए बनेगा शेड बुजुर्ग बीमार बच्चों संग माता के लिए होंगे विशेष इंतजाम।
महिलाओं की सुविधा के लिए मौजूद रहेंगी आंगनबाड़ी कार्यकत्री।
केयरटेकर के साथ पोलिंग स्टेशन पर रहेगी व्हीलचेयर।
स्टेशन मैनेजमेंट को एनसीसी एनएसएस वालंटियर देखेंगे।
मतदान बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक और चुनावी पाठशाला भी लगेगी।
शहर के सभी 110 वार्डों में हर रविवार को होगी चुनावी पाठशाला।
नगर निगम की गाड़ियों बेसन पानी के टैंकर मेट्रो में लगेंगे जागरूकता पोस्टर।
संवाद;मोहमद अरशद यूपी