अब क्या केंद्र सरकार के लिए ED यानी इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ही भगवान से भी ज्यादा शक्तिशाली है, जानिए आखिर इसे कौन चला रहा है ?
नई दिल्ली
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
संवाददाता एवं ब्यूरो
कयामत से कयामत तक
ED यानी Enforcement Directorate भारत में भगवान से भी ज़्यादा शक्तिशाली है। भारत सरकार की ये सबसे मालदार यानी कमाई वाली पोस्टिंग है। पर ED को चला कौन रहा है?
@nethrapal से जानिए। आँकड़े ईडी की सालाना रिपोर्ट से।
ED के कुल 1206 कर्मचारियों और अफ़सरों में 925 सवर्ण है। ये तब है जब ED बनने के दिन से यहाँ रिज़र्वेशन है। लेकिन केंद्र सरकार ही तय करती है कि यहाँ कौन रहेगा। ED का चीफ़ कोई सवर्ण ही हो सकता है।
बता दें कि यहां डेपुटेशन पर कोई SC, ST, OBC अफ़सर नहीं भेजा जाता।
ग्रुप A यानी अफ़सर पदों पर सवर्ण वर्चस्व सबसे ज़्यादा है।
रिक्रूटमेंट में भारत में बहुत बेईमानी है।
SC, ST, OBC के नेताओं और अफ़सरों को ED से बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है।
जब से पीएम पद पर मोदी जी ने अपना पदभार ग्रहण किया है तब से लेकर आज तक लगातार सिल सिलेवार मोदी जी और उनके सभी खासम खास सहयोगी ED की वजह से बहुत ही पावरफुल पोजिशन में चल रहे है। उन सबकी मानो कॉलर ऊपर और ताकतवर लग रही है।मगर सारा विपक्ष महकमां इस से ज्यादातर आक्रोशित और पीड़ित चल रहा है। जब चाहे नजर टेढ़ी कर दी मोदी जी ने तो समझिए विपक्ष ने बैठे मोदीजी के खिलाफ बोलने वाले, सदा उनकी बुराई और,उनकी टांग खींचना यहां तक कोई मोदी जी से बैर रखने वालों को ED से मुखातिब होना पड़ रहा है।ज़रूर उसका मजा चखना पड़ता है।
चाहे विपक्षीय दल का कोई नेता भ्रष्टाचार में शामिल रहे या न रहे अगर मोदी जी के खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत करने लगता है तो समझो उसपर कयामत की शामत आ गई । बोलती बंद करने हेतु उसके पीछे ED की पीड़ा लगा दी जाती है। ऐसे में उसकी सारी करतूत,भ्रष्ट चारी कार्य की फाइल खोली जाती है ऐसे नेता को जग जाहिर कर उसकी छवि दागदार होने तक उस का पीछा नही छोड़ती । यूं कहना गलत नही होगा कि मोदी जी की सरकार मे शामिल होने तक ऐसे विपक्षीय भ्रष्ट नेता का
पीछा नही छोड़ती । ऐसे लोगों के सारे पाप तब तक धूल नही जाते है जबतक बीजेपी की सरकार या अपने मुंह से मोदीजी के गुणगान नही गाए जाते। बीजेपी से जुड़ नही जाते। ऐसा आलम विपक्ष पर बरपा है जिसको लेकर अब कुछ ज्यादा लिखना नामुमकिन भी है बहुत ही मुश्किल और जोखिम भरा कार्य है।
संवाद
एडमिन जी
शेख अब्दुल सलाम, और मोहमद अरशद यूपी