आम की बगिया बनी जुए का अड्डा प्रशासन बेसुध ?

images(7)

रिपोर्टर.

लखनऊ   क्र   काकोरी थाना अंतर्गत नरौना गांव स्थित आम की बगिया की आड़ में रोजाना लाखो के जुवे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है!

इसके बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस बेख़बर बनी हाथ पर हाथ धरे बैठी है,?

पुलिसिया कार्यवाही के आश्वासन पर स्थानीय लोगो ने कई बार पुलिस को बाकायदा सूचित किया लेकिन रसूख के दम पर उचित समय पर कार्यवाही न करते हुए खुद ही पुलिस ने स्थानीय लोगो को टरकाने का प्रयास किया

क्षेत्रीय लोगो के मुताबिक दर्जनों जुआरियो की संख्या में रोजाना लाखों रुपयों की गड्डी थामे लोगो की लगी रहती है कतारे,

सूत्रों के मुताबिक सफेद पोश के नाम की शह पर प्रेम यादव नामक व्यक्ति की मौजूदगी में लगाई जाती है लाखों की बोली,

रसूख की सरपरस्ती के अड़ियल रवैये में घिरी स्थानीय पुलिस की कार्यवाही अब तक नही ?

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT