इस खस्ताहाल सड़क पर कोई निगहबान नहीं
मुंबई
संवाददाता
मालवणी कच्चा रोड कब पक्के रोड में बदलेगा।
पत्रकार
सैयद जमाल अख्तर
मीडिया डीटेक्शन न्यूज़
सैकड़ो बार इस रोड की खस्ताहाल समस्या पर नेताओं के हाथों नारियल फोड़े गए हैं मगर आजतक कच्चे रोड की हालत बदलती हुई नहीं दिख रही है।यहां से आने जाने वाले राहगीरों की परेशानी बनी हुई है दुर्घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। फिर भी कोई इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। कहीं सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं है
इन सबके चलते मालवणी में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसे मनपा प्रशासन की सुस्त चाल और लापरवाही ही कहा जाएगा जिससे सड़क सुधार परियोजना ठेकेदारों को सुधार की सुध नहीं रहती है जिसके चलते बाइक सवार और ऑटो रिक्शा चालकों के जीवन पर बड़ा खतरा मंडराता रहता है। कच्ची रोड के अंत में पंप हाउस के पीछे कचरा रिफायनरी का निर्माण होने के कारण यहां से आएदिन बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी गुजरती है मगर रोड की हालत आप तस्वीरों में देखेंगे तो आए दिन बाइक सवार अपने बाइक को लेकर लड़खड़ा जाते हैं ऐसे में सड़क पर महानगर पालिका रोड डिपार्मेंट की अनदेखी के चलते अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
इस सड़क पर चलते समय लोगों के मन में भया व्यस्त रहता है जब इस सड़क के बारे में एक स्थानीय निवासी सुधीर पवार से, बातचीत की गई तो उसने कहा इस सड़क पर चलना काफी खतरनाक है यहां आए दिन सड़क मैं अनेकों बड़े गड्ढे होने के कारण बाइक से गुजरने वाले और रिक्शा चालकों को बड़ी मुश्किल होती है इसमें सरकार से लेकर मनप्पा तक सभी की मिली भगत दिखती है।
जबकि आए दिन इन सड़कों पर सैकड़ो नारियल फोड़े जाते हैं किंतु इसके अच्छे दिन नहीं आते। नगरसेवक एमएलए और एमपी इन्हीं रास्तों से गुजरते हैं मगर उन्हें यह खस्ताहाल कच्ची रोड की सड़के नजर नहीं आती।
हम प्रशासन से पूछना चाहते है कि यहां की आम पीड़ित जातकों आखिर कब राहत मिलेगी?