इस मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस पर हुआ अल सुबह चाकू से जान लेवा हमला,बाल बाल बचे

मुंबई
संवाददाता

किसी ने
ऐसे सोचा भी नहीं था कि आज सवेरे सवेरे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर शातिर चोर द्वारा जान लेवा हमला किया जाएगा। हां जी यह वारदात शत प्रति शत सच निकली।

गौर तलब हो कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट वाले घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी की बड़ी वारदात घटी है। चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी किया गया।

पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान पर उनके घर चोर ने चोरी के इरादे से रात दो बजे के समय इंट्री की वो भी बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़ कर। बच्चों के रूम में दूसरी बिल्डिंग से चोर सैफ अली खान के कमरे में कूद गया। जिसको देख उनके घर की नौकरानी ने शोर मचाया। नौकरानी की चिल्लापुकार सुनते ही एक्टर सैफ अली खान चोर को पकड़ने आगे धमके दोनों में हाथपाई होने लगी तब चाकू से लैस चोर ने अपनी जान बचाये उनपर चाकू से वार करते हुए खान को घायल किया।

बताया जा रहा है कि सैफ अली खान को दो जगह चाकू के लगे गहरे घाव( ज़ख्म) की वजह से उन्हें पास वाले लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। और डॉक्टरों ने बताया है कि उनके लगे जख्म पर प्लास्टिक सर्जरी को सफल अंजाम दिया गया है । वह खतरे से बाहर बताए गए है।

सूत्रों ने बताया कि वह मामूली रूप से घायल हुए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पहले चाकू मारा गया है या चोर के साथ हुई झड़प में वह घायल हुए हैं।

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है :

सैफ अली ख़ान मामला –

मुंबई पुलिस का बयान-

एक आरोपी सीढ़ी से चोरी के लिए गया था
,जल्द गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। सीसी फुटेज कैमरे की वजह से ,आरोपी की पहचान हो चुकी है,दस टीम बनाई गई है,एक आरोपी है अपार्टमें

ट में मूवमेंट देखी गई है।
संवाद;न्यूज md एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT