इस वजह से नारायण खापरे हुए सम्मानित
तकीम अहमद जिला ब्यूरो
दमुआ छिंदवाड़ा
*नारायण खापरे को दमुआ के व्यापारीयों ने किया सम्मानित
दमुआ के व्यापारियों द्वारा नागथाना मंदिर नागपुर से आकर शिव भक्तों की सेवा करने वाले नारायण खापरे ओर उनकी पूरी समिति परिवार सहित 12 दिनों से लगातार भंडारा करने वाले नारायण खापरे जी कोओर उनकी पूरी समिति को दमुआ के समस्त व्यापारियों
व्यापारियों ने उनके द्वारा की जा रही सेवा को देखकर आज नागथाना मन्दिर जाकर प्रसाद भी (लंगर खाया) ओर नारायण खापरे ओर उनकी पूरी समिति का सम्मान किया
बिना किसी स्वार्थ के एवम बिना किसी दिखावा के परिवार सहित सेवा देने वाले एवम नागपुर से पूरी टीम आकर नागथाना मंदिर में अपनी सेवा देते है । और पूरा भंडारा निस्वार्थ भावना से किया जाता है।
समस्त नगर वासियों का इस भंडारा में भरपूर सहयोग मिलता है ।
क्योंकि ये भंडारा बिना किसी स्वार्थ के किया जाता है ।
जो नागद्वारी मेले में भी चाहे मौसम कैसा भी हो नारायण खापरे लगभग 14/15सालों से मेला जाने वाले भक्तों की सेवा करने में लग जाते हैं इसी कारण इनको देखक
र
ओर भी लोग भक्तों की सेवा करने लगते हैं।