उ. प्र. पुलिस द्वारा मा.सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना !
रिपोर्टर.
सर्वोच्च न्यालय के आदेश का पालन नही करती उत्तर प्रदेश की पुलिस।
हालही में बिसरख में हुई घटना बताती है पुलिस की मनमानी , दिनांक 18 नवम्बर ग्राम शाहबेरी थाना बिसरख नोयडा पुलिस की मनमानी ने किया है शर्मोसार ।
बतादें कि 18 नवम्बर में हुई बलात्कार की घटना पर पुलिस ने नही कराया मेडिकल , यहाँ तक कि महिला की रिपोर्ट भी दर्ज करने से मना कर दिया।यूँही नही , नही थमा पुलिस का कारनामा,बलात्कार पीड़ित महिला को मर्दाना पुलिस नग्न कर खुद करती है परीक्षण ?
पीड़ित महिला का अनपढ़ होना ही उस पर पड़ा भारी कोरे कागज़ पर अंगूठा लगवाया।
अनपढ़ महिला को यह भी नही मालूम कि काग़ज पर लिखा क्या गया है?
हालांकि मा.सर्वोच्च न्यायलय के अनुसार माने तो बलात्कार पीड़ित को महिला पुलिस , एवं 24 घंटे के भीतर मेडिकल परीक्षण अनिवार्य है !
लेकिन यह थाना बिसरख में ऐसा कुछ नही हुआ बल्कि पीड़िता को ही गालिया दे कर भगा दिया गया!