एस.एस.पी. के आदेश को ठुकराकर अपनी दबंगता के बल पर कर रहे थे सट्टे की खाईवाड़ी !
रिपोर्टर.
मुज़फ़्फ़रनगर एस.एस.पी. बबलू कुमार के आदेश पर सदर कोतवाल प्रीतम सिंह के निर्देशन में दरोगा सूबे सिंह ने पुलिस बल के साथ ज़बरदस्त छापेमारी करते हुए दबोचे 2 शातिर दबंग सटोरी।
जो पुलिस द्वारा सट्टा बन्द कराने के बावजूद भी अपनी दबंगता के बल पर खुलेआम कर रहे थे सट्टे की खाईवाड़ी।
पकड़े गए आरोपियों के नाम नोशाद उर्फ़ मलंग लद्दावाला व ताहिर मिमलाना बताए।
जिनके पास से पुलिस ने खाईवाड़ी के 8400 रुपये , सट्टा पर्ची , डायरी , एक छूरी व चोरी की मोटरसाईकल की बरामद।
पकड़े गये आरोपियों को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेजा !