ऐसे कथित रिश्वतखोर व्यक्ति को किसने और क्यों सौंपी बड़ी करबला की कमान जिम्मेदार कौन?

कानपुर
संवाददाता
नफीस खान की सनसनीखेज रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर नगर से

शिया वफ्फ़ बोर्ड उत्तर प्रदेश ने थाना कोहना कानपुर नगर के भ्रष्ट मुतवल्ली कासिफ नक़वी को किसने सौंपी बड़ी कर्बला की कमान?

*बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के निर्देशों को ठेंगा दिखाता कासिफ नकवी अपने अधिवक्ता बताने का ऑडियो हुआ वायरल*

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का निर्देश बगैर पंजीकृत के अगर किसी ने अपने को अधिवक्ता कहा या बताया तो खैर नहीं।

आखिर किसकी अनुमति से कासिफ नक़वी बड़ी कर्बला थाना कोहना कानपुर का मुतवल्ली कैसे बता रहा है अपने आप को अधिवक्ता?
वसूली बाज कासिफ नक़वी को अधिवक्ता बताने तथा लगाने की किसने दी अनुमति?

क्या बार एसोसिएशन कानपुर नगर के मेंबरों की नजर वसूली बाज कासिफ नक़वी द्वारा अधिवक्ता बताने के ऑडियो का संज्ञान लिया जाएगा , या नहीं?

सूत्रों से बयाया जाता है कि -थाना कोहना बड़ी कर्बला कानपुर नगर में विदेश से आ रहे बड़ी मात्रा में चंदे का उपरोक्त मुतवल्ली कर रहा है अपने निजी कार्यों में उपभोग।
नवंबर 2023 में 85 वर्ष की बयो वृद्ध महिला मुमताज फातमा तथा दो बेटों ने आ रहे चंदे का मुतवल्ली कासिफ नक़वी पर दुरुपयोग करने का आरोप लगा कर कमिश्नरेट थाना कोहना कानपुर नगर को लिखित दिया था प्रार्थना पत्र।

खबर के मुताबिक जिस शख्स ने मुतवल्ली तथा फर्जी अधिवक्ता का दबाव बनाकर थाना कोहना में पीड़ित पक्ष के साथ जबरदस्ती करा लिया था समझौता।
भ्रष्ट मुतवल्ली कासिफ नक़वी स्वयं और अपने गैंग द्वारा कर्बला की आसपास लगी दुकानों से करता है रंगदारी व हफ्ता वसूली का कार्य।

इस के पहले वसूली बाज की खबर न्यूज चैनल के माध्यम से कानपुर पुलिस प्रशासन को रंगदारी के मामले भी दिखाए गए हैं और रंगदारी से पीड़ित महिला ने ली है माननीय न्यायालय कानपुर नगर की शरण।
सत्ता की पकड़ और थाना कोहना कानपुर नगर में तैनात,उपरोक्त भ्रष्ट मुतवल्ली के रिश्तेदार के कारण कानपुर पुलिस प्रशासन ने वसूलीबाज़ कासिफ नक़वी के खिलाफ किसी भी मामले में नही लिया कोई संज्ञान?

मुतवल्ली कासिफ नक़वी ने नवंबर 2023 में सर्दियों की कपकपाती रात में 85 साल की वृद्ध महिला मुमताज फातिमा को अपने व अपने गुंडों की दबंगई के बलबूते पर जबरन घर पर ताला लगा कर,कर दिया था बेघर इस मामले में भी प्रशासन ने बंद कर ली थी अपनी आंखें।

पीड़िता रेशमा बेगम ने कानपुर के माननीय न्यायालय में (156/3,crpc)के तहत काशिफ नक़वी तथा गैंग के विरुद्ध एक वाद दाखिल किया था। थाना कोहना के उप निरीक्षक/रिश्तेदार की मिली भगत के चलते दाखिल वाद को कानपुर न्यायालय से खारिज करा दिया।

वर्षों से एक कहावत चलती चली आ रही है बुरे कार्य करने वालों का एक दिन बुरा अंजाम होता है। वह दिन अब दूर नही जब इस गैंग का भी बुरा दिन शुरू होगा , कोई न कोई योगी प्रशासन के ईमानदार अधिकारी की नजर इस प्रकरण पर अवश्य जायेगी और वह दिन सर्वनाश का दिन होगा। वह दिन पीड़ित पक्षो की नम आंखों व सिसकती आवाजों के जीवन में खुशियों की चमक लाने वाला होगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT