औरत दुनिया के खूबसूरत चेहरे की एक आंख है अगर औरत न होती तो दुनिया की सूरत कानी होती
संवाददाता
औरत। क्या है एक खास रिपोर्ट
औरत – दुनिया सारी नियमतों में से खुदा की बड़ी बड़ी नेमतों में से एक बहुत बड़ी नेमत है।
औरत – दुनिया की आबादकारी और दीनदारी में मर्दों के साथ तक़रीबन बराबर की शरीक है।
औरत – मर्द के दिल का सुकून, रूह की राहत, जेहन का इत्मीनान, बदन का चैन है।
औरत – दुनिया के खूब सूरत चेहरे की एक आंख है, अगर औरत न होती तो दुन्या की सूरत कानी होती।
औरत – आदम عَلَيْهِ السَّلَام व हज़रते हुव्वा رَضِيَ اللَّهُ تَعَالٰى عَنْهَا के सिवा , तमाम इन्सानों की “मां” है इस लिये वोह सब के लिये काबिले एहतिराम है।
औरत – का वुजूद इन्सानी तमद्दन के लिये बेहद ज़रूरी है अगर औरत न होती तो मर्दों की ज़िन्दगी जंगली जानवरों से बदतर होती।
औरत – बचपन में भाई बहनों से महब्बत करती है, शादी के बा’द शोहर से महब्बत करती है, मां बन कर अपनी अवलाद से महब्बत करती है, इस लिये औरत दुनिया में प्यार व महब्बत का एक “ताज महल” है।
संवाद;
मोहमद अफजल, इलाहाबाद