कांग्रेस सब से ज्यादा वक्त तक सत्ता में रही गरीबी हटाओ इसका खास नारा रहा,पर क्या गरीबी कभी हटी?
गोरखपुर
संवाददाता
गोरखपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
कांग्रेस सबसे ज्यादा समय सत्ता में रही है, दादा से लेकर पोते तक ने एक ही नारा लगाया, गरीबी हटाओ अभियान का सिर्फ नारा लगाया, लेकिन गरीबी कभी हटी नहीं!
आज हम गरीबों को आवास दे रहे हैं।. गरीबों का हमने खाता खोला, आयुष्मान योजना से इलाज दिया, मुफ्त राशन दिया, शौचालय बनवाए।
मनमोहन सिंह ने कहा था देश की संपत्ति पर मुस्लिमों का हक’
आखिर मनमोहन सिंह ने किसके इशारे पर कहा था, हम सबका साथ सबका विकास के साथ हैं? हम किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकते है।
कांग्रेस देश के साथ धोखा, गद्दारी कर रही, कांग्रेस ने योजनाओं में डकैती डाला, यूपी में गरीबों का राशन डकार लिया गया, जनता इंडी गठबंधन के बहकावे में मत आए, कांग्रेस की नजर महिलाओं के जेवर पर है।
ये लोग लोगों को गरीबी से बाहर नहीं निकाल पाए, लोकतंत्र में जनता जनार्दन का स्वरूप , हम इस तरह जनता की संपत्ति पर डकैती नहीं डालने देंगे।
संवाद; मोहमद अरशद यूपी