किस वजह से मुसलमान सबसे अधिक आतंकवाद की बलि चढ़ रहे हैं ?

IMG-20170601-WA0143

रिपोर्टर.

आॅस्ट्रेलियाई अटॉर्नी जनरल आॅस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल ने बल देकर कहा है कि इस देश का मुस्लिम समाज अन्य समाजों से अधिक आतंकवाद की बलि चढ़ रहा है!

जाॅर्ज ब्रेंडिस ने गुुरुवार को कहा कि आॅस्ट्रेलिया में रहने वाले मुस्लिम शरणार्थियों को आतंकवादी नहीं समझा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आॅस्ट्रेलिया में मुसलमान अन्य धर्मों के मानने वालों की तुलना में आतंकवाद की अधिक बलि चढ़ रहे हैं।

वन नेशन पार्टी के सिनेटर ब्रायन बोरिस्टन ने भी इस देश की गुप्तचर सेवा के प्रमुख लूइस डंकन से मांग की है, कि वे अपने पद से त्यागपत्र दें।

उन्होंने डंकन पर आतंकवाद और शरणार्थियों के बीच संंबंध के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सेनेट को गुमराह करने का आरोप लगाया !

आॅस्ट्रेलिया में आतंकवाद और शरणार्थियों के बीच संंबंध के समर्थकों का कहना है कि इस देश में हुए पिछले तीन आतंकी हमले, शरणार्थियों ने ही किए थे।

आॅस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल जाॅर्ज ब्रेंडिस ने इसी तरह मुसलामनों और आतंकवाद के बीच संबंध के बारे में देश के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबोट के बयान को भी रद्द कर दिया।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT