कुछ लोग अपने को किसी तरह बचाने में लगे है वही धरती के भगवान कहे जानेवाले कुछ खुदके पेशे को बदनाम कर रहे है? कहां का है, मामला जाने !

रिपोर्टर:-
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर से जहां सरकार के साथ लोग अपने को किसी तरह से बचाने में लगे हैं,
वहीं धरती के भगवान कहे जाने वाले लोग ही अपने पेशे को कलंकित कर रहे हैं।
बता दें कि लखनऊ, कानपुर और गौतमबुद्धनगर में कालाबाजारी करने वाले अधिक पकड़े गए।
प्रदेश के कुछ डॉक्टर्स के साथ ही मेडिकल स्टॉफ और दवा के विक्रेता रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ अन्य दवाओं की कालाबाजारी या फिर नकली दवा बनाने में लगे हैं।
जहां हजारों डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित हैं, वहीं चंद डॉक्टर्स इस महामारी से लोगों को बचाने में महीनों से अपने घर नहीं जा रहे हैं।
खुद संक्रमण से उबरने के बाद फिर से अभियान में लग गए हैं,
वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस पेशे को कलंकित कर दिया है।
बड़े मेडिकल संस्थानों का नाम दवाओं की कालाबाजारी में आने के मामलों के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई ।
और प्रदेश भर से करीब दो दर्जन को गिरफ्तार किया गया है।
अब इनके खिलाफ रासुका तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।