क्या अब अम्मा कैंटीन की तर्ज पर UP में भी योगी सरकार द्वारा शुरू होने जा रहा है अन्नपूर्णा भोजनालय? जाने एक ख़ास रिपोर्ट !
रिपोर्टर.
तमिलनाडु में चर्चित अम्मा केंटीन की तर्ज़ पर UP में भी योगी सरकार शुरू करने जा रही है अन्नपूर्ण भोजनालय !
गौर तलब हो क़ि इस योजना में मात्र ₹3 में नाश्ता और ₹5 में खाना उपलब्ध कराया जाएगा !
सरकारी सूत्रों की माने तो अन्नपूर्ण भोजनालय की रूपरेखा तैयार हो हो गई है और इसका एक प्रजंटेशन मुख्य सचिव देख चुके हैं 12 अप्रैल को खुद सीएम योगी इसका प्रजेंटेशन देखने वाले हैं।
गरीबों के लिए फायदेमंद होगी यह योजना भोजनालय उन जगहों पर खोलने की कोशिश होगी जहां गरीब और मेहनतकश लोगों की तादाद ज्यादा होती है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 7 अप्रैल से दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की गई है इससे दूर दराज के गांव और दूसरे राज्यों से मजदूरों के अलावा गरीबों को कम कीमत पर पोस्टिक खाना मिल सकेगा ?
शायद इस प्रकार की योजनाये अगर देशभर के सभी राज्यों में लागु कर दी जाए तो इसे पाकर आम जन, हर भारतवासी खुद को बेहद खुश हाल और भाग्यवान महसूस करने लगेगा ?