क्या आपको मालूम है क्लिप्टन में अंडर वर्ल्ड दाऊद का बसेरा है ?
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
हब पॉवर कंपनी”, 9th फ्लोर, ओसियन टॉवर, G-3, ब्लॉक-9, मेन क्लिफ्टन रोड, P.O. Box No. 13841, कराची-75600 ये एड्रेस नोट कार्लो
ये हब पॉवर कंपनी का ठिकाना है..क्लिफ्टन कराची की सबसे महंगी, पॉश और महफ़ूज़ जगह है।
क्लिफ्टन में ही आतंकवादी दाऊद इब्राहिम भी रहता है..और क्लिफ्टन में ही हब पॉवर है..कुछ समझे?
मैंने अपने “इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सर्किल” से जो मा’लूमात हासिल की है उससे पता लगा कि हब पॉवर में दाऊद का पैसा लगा हुआ है।ये पाकिस्तानी फ़ौज/ISI की हिस्सेदारी की कंपनी है..ये पैसा घुमाने का काम करती है।
अमेरिका में हब पॉवर को ऑफिसियल प्रोटेक्शन है। क्योंकि अमेरिका कभी भी सारे रास्ते बंद नहीं करता और NATO को भी सब मा’लूम होता है।
हम हिंदुस्तानी किस साज़िश में फंसे है ये शायद सिर्फ़ परवरदिगार को ही मा’लूम है..मुल्क की ख़ैरियत की दु’आ कीजीए।
भ्रष्टाचार मुक्त भारतजोड़ोन्याययात्रा
संवाद;पिनाकी मोरे