क्या प्रभु राम हम देशवासियों को छोड़ कहीं दूर चले गए थे सो उन्हे ढूंढकर इंडिया में लाया गया है

विशेष
संवाददाता एवं ब्यूरो
पिनाकी मोरे

कुछ खास अटपटे सवालों में और कुछ अहम
सवाल

कांग्रेस को अपनी करनी की सजा 2014 में ही जब मिल गई है तो बिना कांग्रेस का नाम लिए आप सत्ता चला नहीं सकते क्या?

क्या श्री राम मंदिर का निर्णय भाजपा सरकार ने लाया या सुप्रीम कोर्ट ने?
यदि सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया तो श्रेय लेने का काम आप क्यों कर रहे हैं?

क्या मोदी जी रामलला है?
क्या योगी जी हनुमान है?
क्या यह संस्कृति का विनाश नहीं है?

क्या सच में जो राम को लाए हैं या सिर्फ मूर्ति और मंदिर बनवाए हैं?

जो राम को लाए हैं क्यों वह ब्लैक मनी नीरव मोदी विजय माल्या मेहुल चौकसी रेपिस्ट रमन्ना को नहीं ला पा रहे हैं?

2014 से अभी तक कितने कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में बसाया गया?
वहां पर खनन में कीमती धातु का ठेका अदानी को देने के लिए ही 370 बी हटाया?

अब बात करते है इधर की
क्या अजीत पवार ईमानदार हैं?
क्या अशोक चव्हाण ईमानदार हैं?
क्या रवींद्र वायकर ईमानदार हैं?
क्या एकनाथ शिंदे ईमानदार हैं?

आप सबको याद होगा
हम नहीं कह रहे हैं पर आपने ही कुछ समय पहले इन सबको आरोपी बनाया था पर आज वह सब आपके साथ कैसे जबकि आप तो ईमानदार थे?

नोटबंदी का कितना फायदा हुआ?

2000 की नोट चलाने के बाद क्या फायदा नुकसान हुआ कि जल्द ही बंद करना पड़ा?

सरकारी नौकरियों को संविदा पर क्यों रखा गया?
क्या अंबानी अडानी को रेलवे एयरपोर्ट पोर्ट नहीं बेचा गया है?
क्या आपने पढ़े-लिखे लोगों को नौकरी देने की बजाय पकौड़ा तलने को नहीं कहा?

पुलवामा में सुरक्षा व्यवस्था में किसकी और कैसी चुक थी जो इतना भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लाई गई और सैकड़ो जवान शहीद हुए?

कोरोना का जो वैक्सीन लगाया गया उससे आदमी के जीवन को क्या खतरा है जबकि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी यह मान चुकी है कि उसकी वैक्सीन से हार्ट अटैक और सर में ब्लड के थक्के जमते हैं?

जब तक 10 देशाें ने कोविशील्ड वैक्सीन का आर्डर नहीं लिया तो भारत की क्या मजबूरी या फायदा था जो भारतीय पब्लिक के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की आवश्यकता पड़ी?

ऐसी क्या बात थी जो 15 लाख का सूट आपने पहना और विरोध करने पर नीलाम किया उसको बनाने वाला भी गुजराती नीलाम करने वाला भी गुजराती खरीदने वाला भी गुजराती देश के अंदर और कोई खरीदार नहीं था?

क्या आप बिना बुलाए नवाज शरीफ के यहां बिरयानी खाने गए थे?
क्या आपके सांसद जो गांव को गोद में लिए थे वह गांव कितना डेवलप हुआ?

बुलेट ट्रेन का क्या हुआ?
हवाई चप्पल पहनने वाला फ्लाइट में क्यों नहीं घूम रहा?
क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई?
फिर किसान आंदोलन क्यों?
क्या आपके मंत्री ने किसानों के ऊपर थार गाड़ी नहीं चढ़ाई?

क्या अच्छे दिन आ गए? दस साल में अबतक आपने
क्या 15 लाख सबके खाते में जमा किया?

क्या कांग्रेस शब्द यानी नाम चोर है नेता तो उसके सब आपके पास हैं तो नाम चोर कैसे हुआ?

क्या आप सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं कर रहे हैं?

क्या आप इस देश से मुसलमान को बाहर कर सकते हैं यदि कर सकते हैं तो हम सब आपके साथ हैं पर नहीं कर सकते तो जहर घोलने का काम क्यों किया?

क्या आप कुर्सी की लालच में देश को बर्बाद नहीं कर रहे हैं?
क्या आपके राज में संसद भवन में हमला नहीं हुआ?
क्या आपके राज में आतंकवादी पैसेंजर सहित विमान को कंधार नहीं उठा ले गए?
क्या आप विपक्ष के नेताओं को सत्ता का भय दिखा कर अपने साथ नहीं ले रहे हैं ?
क्या आपने अग्निवीर योजना सेना में लाकर अच्छा किया?

क्या आप भारतीय संविधान डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के विचारों का ख्याल रखते हुए काम कर रहे हैं?
जितनी योजनाएं आप लाए हैं उसमें से कितनी जमीन पर है और कितने कागज पर?
क्या योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है?

आज भी इतनी महंगाई क्यों है जबकि आपने महंगाई का रोना रो करके ही सत्ता में आए थे?
आखिर 2 करोड़ नौकरियां का क्या हुआ?
क्या आज भी कांग्रेस से आपको इतना डर लगता है बिना उसका नाम लिए आप एक शब्द नहीं बोल पाते?

क्या अपने विपक्षी नेताओं की मिमिर्की करने व उन्हें नीचा दिखाने अपनी छवि चमकाने में देश के पैसे को पानी की तरह बर्बाद नहीं किया?

भाजपा में दमनकारी नीति क्यों है?
ऐसी आप एवं आपकी सरकार में क्या खूबी है जो आपको तीसरी बार मौका दिया जाए?

आदरणीय पंतप्रधान मंत्री मोदी जी कृपया इस पोस्ट का जवाब दें।

भारत देश का एक जागरूक मतदाता, कलमकार राजेश मिश्र मुंबई

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT