खनिज विभाग की घोर लापरवाही की सबब रेत माफिया कांट रहे है चांदी,प्रशासन भी बेसुध

जुन्नारदेव
दमुआ
विशेष संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

पिछले काफी समय से जुन्नारदेव, दमुआ अंम्बाडा़ में रेत का व्यापार चल रहा धड़ल्ले से चल रहा है खनिज विभाग की लापरवाही माफिया काट रहै चांदी

जुन्नारदेव,दमुआ गुढी़ अंम्बाडा़, :-पिछले काफी समय समुचे उप क्षेत्र अंबाडा़ में रेत” का अवैध व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है, इस अवैध व्यापार में खनिज विभाग की पूरी मौन सहमति है,

जिस के कारण दिन हो या रात या अवैध व्यापार पूरे समय चलता रहता है। रेत माफिया एवं खनिज विभाग में पूरी सांठगांठ बनी हैं, यह बात पूरे दावे के साथ कहीं जा सकती है, वही खनिज विभाग का आशीर्वाद होने से रेत माफिया नंगे नाच रहे हैं, उन्हे कानून का ना तो कोई डर है न किसी प्रशासन के अधिकारियों का खौफ रहा है इस लिए इस इलाके के रेत माफिया दोनों की चांदी है,

इलाके में इस अवैध व्यापार पर शिकंजा कसना या दंबिश देना क्षेत्र में आज दिनांक तक देखने में नहीं आया। सनद रहे कि समूचा उप क्षेत्र अंम्बाडा़ कोयला खदान के नाम से जाना जाता है, यहां पर रूपयो की कोई कमी नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र में भूमि -गत से लेकर कोयले की ओपन कास्ट खदानें संचालित होती हैं, जहां आज भी अधिकारी से लेकर मजदूर सड़कों की संख्या में कार्यरत है, इसके अलावा इस क्षेत्र में अंबाडा़ से ले पालाचौरी ,नजरपुर जमकुंडा क्षेत्र में ग्राम पंचायतें हैं, जिसमें दो बड़ी एवं दो छोटी ग्राम पंचायत हैं।

क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र से संबंध रखता हैं, इस बात के चलते यहां पर पूरे समय निर्माण कार्य चलते हैं, जिसमें रेत की आवश्यकता महसूस होती है, जिसे रेत माफिया लाकर देते हैं और चांदी काटते हैं।

बताते चलें कि यह क्षेत्र कोयलाचंल के नाम से संबंध रखता है, इस बात के चलते यहां रूपयो की कोई कमी नहीं है, वे, को, लि, से ले ग्राम पंचायत और स्थानीय जन अपने कोई ना कोई निर्माण करते रहते हैं, जिसमें रेत बेहद जरूरी होती है, जिसे व्यापार को सुचारू ढंग एवं बिना रुकावट के चलाएं सबसे पहले विभाग को मंथली देना तय कर सेट करते है। फिर अपने व्यापार को संचालित करते क्षेत्र में जो रेत अवैध व्यापार चल रहा है, यहां बंद हो रेत माफिया पर कार्यवाही हो जिला कलेक्टर से ले जिले के एस .पी. से शिकायत होगी, तभी हो सकती है यह कार्य लोग इस बात को समझ चुके हैं।

मनोज डोंगरे- जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT