घर से बगैर बताए कहाँ चली गई महिला? परिजन परेशान !
रिपोर्टर.
पिपरई नगर के पठार मौहल्ले में रहने वाली एक महिला अचानक देर रात घर से बगैर बताए चली गई!
जानकारी के अनुसार बेटी वाई पत्नि भागीरथ अहिरवार उम्र तकरीबन 35, साल निवासी पानी की टंकी के पास पठार मौहल्ला पिपरई की रहने वाली है।
जोकि बीते रविवार की रात अचानक घर से बिना बताए चली गई।
ऐसे में महिला के घर वाले परेशान है, और जगह जगह महिला को ढूंढने के लिए जा रहे है, मगर महिला की कोई भी जानकारी घर वालों को नही मिली है, जिसके बाद महिला के पति ने गुरूवार की देर शाम थाने में पहुंचकर बेटी वाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर के महिला की तलाश शुरू कर दी है।
वही महिला के पति भागीरथ अहिरवार का कहना है, कि बेटी वाई कई दिनों से मानसिक रूप से कमजोर भी चल रही थी।
मानसिक बीमारी के कारण उसे किसी भी चीज की सुध-बुध नही रहती थी।