चारबाग RPF-NR थाना अंतर्गत इंस्पेक्टर व Sl दरोगा ने किया ऐसा कारनामा कि खाकी हुई दागदार?

लखनऊ:- रिपोर्टर.

VI शौचालय के बगल में रह रहा महिला रेखा छोटे का परिवार सिलेंडर से बच्चों के लिए खाना बना रही थी ।
इंस्पेक्टर के आदेश से SI ने कुकर पर लात मार दिया।

कुकर में गरम दाल पक रही थी बगल में लेटा बच्चा नाम राज-1 वर्ष वा अंजू गरम दाल से झुलस गया।
छोटा बच्चा तड़पने लगा लेकिन SHO-SI को तरस नहीं आया !
ये परिवार रेलवे में पुश्तैनी RPF-GRP मैं बॉडी उठाने का कार्य करते हैं।

इसीलिए इनको नजदीक फुटपाथ पर जगह दिया गया। फिर भी तरस नहीं आया।
इन गरीब की गलती क्या थी कुकर में गरम दाल पर क्यों लात मारा गरीब परिवार है इसलिए?
भोजन पर लात मारना बड़ा पाप ही नही बल्कि बड़े शर्म और हैवानियत की बात है ?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT