छिंदवाड़ावाले सिर्फ कमलनाथ को क्यों देते है वोट ?

छिंदवाड़ा

विशेष संवाददाता
रामकृष्ण डोंगरे

छिंदवाड़ा वाले विकास पुरुष कमलनाथ को वोट देते हैं, किसी पार्टी को नहीं

पार्टी के नाम पर वोट मांगना ही भाजपा की सबसे बड़ी कमजोरी
15 साल के शिवराज सिंह सरकार कार्यकाल में छिंदवाड़ा के लिए एक चेहरा तक नहीं गढ़ा जा सका और आज गढ़ जीतने के सपने देखे जा रहे हैं!

छिंदवाड़ा। शिवराज सिंह सरकार द्वारा कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को रोकना और उनमें अवरोध उत्पन्न करना छिंदवाड़ा विधान सभा की सभी सीटें गवाने का प्रमुख कारण रहा है।

बता दें कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ का कद किसी पार्टी विशेष से कमतर नहीं है। छिंदवाड़ा में कमलनाथ विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं।

छिंदवाड़ा के विकास में किसी पार्टी विशेष से ज्यादा कमलनाथ का योगदान है। दिल्ली में निर्मित छिंदवाड़ा हाऊस छिंदवाड़ा वासियों के प्रति कमलनाथ के लगाव और जुड़ाव का प्रतीक है। आज तक कोई भी राजनेता अपने क्षेत्र के नाम पर ऐसा निर्माण कर उदाहरण प्रस्तुत नहीं कर सका।

मुख्यमंत्री कार्यकाल में भी छिंदवाड़ा वासियों के लिए उनके बंगले के द्वार सदैव खुले रखे जाते रहे हैं। यही कारण है छिंदवाड़ा से इस विकास पुरुष को किसी पार्टी के नाम पर नहीं हराया जा सकता।

गौर तलब हो कि भाजपा की सबसे बड़ी कमजोरी यही है कि वह पार्टी के नाम पर वोट मांगती है और छिंदवाड़ा वाले पार्टी के स्थान पर व्यक्ति और विकास को वोट करते हैं।

वर्तमान मुख्यमंत्री डा मोहन यादव 10 दिनों तक छिंदवाड़ा में डेरा डालें या 100 दिनों तक उनका यह प्रवास वोटर को आकर्षित करेगा इसमें संदेह ही है।

कमलनाथ अपने विकास कार्यों के बल पर छिंदवाड़ा में इतने सालों से निष्कंटक राज कर रहे हैं। वे राहुल गाँधी या दिग्विजय सिंह नहीं है जिन्हें पार्टी के नाम पर हराया जा सके। विकास पुरुष को हराने के लिए भाजपा को विकास पुरुष गढ़ना होगा तभी वह छिंदवाड़ा के अभेद्य गढ़ में सेंध लगा सकेगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT