जब दिल्ली में माला डालने के बहाने कन्हैया कुमार को मारी थप्पड़ मची अफरातफरी,
दिल्ली
संवाददाता
दिल्ली में कन्हैया कुमार को युवक ने माला पहनाकर मारा थप्पड़, चुनाव प्रचार के दौरान मची अफरातफरी
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, माला पहनाने के बहाने एक युवक कन्हैया कुमार के करीब आया और थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल देखा गया।
आपको बता दें कि ये घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली की है। यह जगह थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर की है। इस बीच आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के संग बदसलूकी का मामला भी सामने आया है। महिला पार्षद ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें युवक कन्हैया कुमार के करीब आता दिखता है. उन्हें पहले माला पहनाता है. इसके बाद उसने कन्हैया पर हमला कर दिया।
संवाद:मोहमद अरशद यूपी