जिम्मेदार पुलिस रक्षकों का इस विपदा पर कोई गौर नही, क्यों?
लखनऊ
संवाददाता
पुलिस की पहरेदारी ने भी क्या कमाल कर दिखाया,जिम्मेदार ऐसे ड्यूटी फरमा रहे है उन्हे यहां रोज मर्रा
की आवाजाही में दर्जनों डम्फर मिट्टी नही दिखाई देती रोडो पर ?
लखनऊ । पारा । क्षेत्र मे पुलिस की खासे मिलीभगत रही है। और आजकल खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि रोड पर दर्जनो डम्फर मिट्टी गिरा कर हो जाते है रफूचक्कर । लेकिन उन्हे कोई पूछने वाला नहीं है।
आम जंनता उड़ती धूल के कारण कई बार हो चुकी चोटिल और परेशान
बात दें कि पारा थाने की फस्ट मोबाइल के ठीक सामने पड़ी दर्जनों डम्फर मिट्टी पर नही पड़ती पारा पुलिस की नजर ।
पारा मे खनन माफिया ना प्लाट देखते है ना रोड ।
पारा पुलिस के चेकिंग प्वाइंट पे ही दर्जनों डम्फर मिट्टी गिराकर खनन माफिया हो रहे है गायब । रायल्टी के नाम पर चलता है पूरा खेल ।
रायल्टी कही और की । और मिट्टी पल्टी जाती है पारा क्षेत्र में ।
सुरते हालात ऐसे है कि रोड पर पुलिस गस्त की फोटो खिचवाकर अपनी पीठ थपथपाने वाली पारा पुलिस को नही दिखते बुद्धेश्वर आते मिट्टी के डम्फर ।
इसकी असली वजह शायद मौजूदा पुलिस ही खासे जानती है।
संवाद;एडमिन जी