जिम ट्रेनर वसीम को गोली मारकर पुलिस ने लाश को फेंका तालाब में

संवाददाता
मोहमद अफजल
इलाहाबाद

खबर उत्तराखंड के रूड़की से है।

रुड़की पुलिस पर जिम ट्रेनर वसीम (22) को गोली मारकर तालाब में फेंक कर हत्या करने के गंभीर आरोप लगे है!

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर में परिजनों के मुताबिक़ जिम ट्रेनर वसीम अपनी बहन के घर से खाना ख़ाकर आ रहा था, गौ स्क्वायड टीम पहुंची और उसे पकड़कर गोली मार मारपीट करने के बाद तालाब में फेंक दिया, टीम तालाब के चारों तरफ़ बंदूक लेकर खड़ी हो गई और वसीम से कहा कि बाहर निकला तो गोली मार देंगे,

हालांकि ग्रामीणों ने युवक को बचाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दे भगा दिया, आख़िरकार घायल वसीम तालाब में डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई!

इस संबंध में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने एक स्कूटी सवार को गोमांस के साथ गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बचने के लिए तालाब में कूद गया, तालाब में डूबने के बाद उसकी मौत हो गई।

स्थानीय विधायक वीरेंद्र जाती ने बताया कि “युवक के साथ मारपीट की गई उसे तालाब में फेका गया उसे बाहर नहीं आने दिया गया। बताते चलें तो वसीम अपने पांच बहनों का इकलौता भाई था।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT