जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने ।किया आकस्मिक निरीक्षण,
छिंदवाड़ा
विशेष संवाददाता
जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह राजपूत ने किया आकस्मिक निरीक्षण अस्पताल प्रबंधन को दिए स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाए जाने के निर्देश
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा के संवेदनशील क्लेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा लगातार जिले में विभिन्न संस्थाओं में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में कलेक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा अलग आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी चौरसिया सिविल सर्जन डॉक्टर एमके रौनिया आरएमओ डॉक्टर संजय राय एवं डॉक्टरों की टीम के साथ जिला अस्पताल के वार्डों में जाकर निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी सुख सुविधा के विषय में जाना और शासन से मिलने वाली सुविधाओं को आम नागरिक तक बेहतर मिल सके इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अस्पताल प्रबंधन को दिए और कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में मिलना चाहिए। साथ ही इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन एवं स्टाफ से अलग-अलग चर्चा करने की बात भी कहीं गई है और अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी हाल-चाल जाना।
संवाद
मंनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो