तामिआ की वादियों में खिलाड़ियों ने उठाया ट्रेकिंग कर लुत्फ

तामिया
जिला ब्यूरो

🌳🪺🪸🧃🪂🧗‍♂️🏊🏻‍♀️🚵🏻‍♀️🏕️🏖️⛰️🐒🪿🦚🪵🌴🌈🌊🍱🧃🥤🧢

तामिया की वादियों में खिलाड़ियों ट्रैकिंग कर उठाया लुफ्त।खेल-खेल में सीखा वन संरक्षण,अनुशासन,पर्यटन स्थल की साफ़ सफाई*

तामिया। खेल युवा कल्याण विभाग एवं आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी जुन्नारदेव के तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कराते कैंप के 40 बालक/बालिका खिलड़ियो को आज तामिया हिल स्टेशन,छोटा महादेव,फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस भ्रमण/ट्रेकिंग कवाया गया।

जहां पर विद्यार्थियों ने उतरते चढ़ते वक्त प्रकृति के सौंदर्य दृश्य को अपनी आगामी यादों के लिए संग्रहित कर भरपूर आनंद प्राप्त किया। यह पूरा भ्रमण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कराते कोच योगेश रूखमांगद के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

इस ट्रैकिंग के पश्चात वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु विश्वकर्मा द्वारा वनों को सुरक्षित रखने हेतु विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। वही पत्रकार समाजसेवी बंधु नितिन दत्ता ने खिलाड़ियों को सदैव ग्राउंड से जुड़े रहने एवं इस वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहने का संदेश दिया।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य आम्रवंशी ने सभी खिलाड़ियों को फल फ्रूट/बिस्किट/जूस वितरण कर पोषण आहार महत्व समझाते हुए खेल- कूद को भविष्य में आने वाली शारीरिक एवं मानसिक परेशानी का औषधि बताया।

जिला स्पोर्ट्स ग्रेपलिंग संघ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष के उपाध्यक्ष वतन उपाध्याय तामिया क्षेत्र के समाजसेवी पावन श्रीवास्तव,सचिन श्रीवास्तव, खिलाड़ी सेतु कैचे,वंश बिलासपुरिया, नितिन साहू,अर्पित साहू,हिमांशु सोनी,सारंग सेंडे एवं अन्य खेल प्रेमी समजसेवियो का विशेष सहयोग से खिलाड़ियों ने सामाजिक शिक्षा प्राप्त की।

साभार
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT