तुम्हारे पूर्वज हिन्दू नही थे न ही मुसलमान ,बल्कि मनु अर्थात आदम अलैहिस्सलाम थे:मौलाना मदनी

हिन्दू और मुसलमानों के पूर्वज एक ही तो थे, मदन ने आगे तुम्हारे पूर्वज हिन्दू नहीं थे, न ही मुसलमान, मनु थे यानी कि आदम। दरअसल, मदनी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जब हाल ही में मोहन भागवत ने कहा था कि हिन्दू और मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं।

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यक्रम में बोलते हुए उलेमा के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा, मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था, न श्री राम, न ब्रह्म, तब मनु किसे पूजते थे? कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह, आप ईश्वर, फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं।

मंच को संबोधित करते हुए मदनी ने कहा, बड़े-बड़े धर्मगुरुओं से पूछा, जब न श्रीराम थे, न शिव थे। तब लोग पूछते थे मनु किसे पूजते थे? तब बहुत कम लोग बताते हैं कि वो ओम को पूजते थे। तब लोगों ने पूछा ओम क्या है? ओम को लोग हवा कहते थे। उसका कुछ रंग नहीं है, कोई रूप नहीं है। उन्होंने आसमान बनाया। मैंने कहा अरे बाबा ये तो अल्लाह है। कुछ इसे भगवान कहते हैं, अल्लाह कहते हैं, अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं। हमारे पूर्वज न हिन्दू हैं, न मुस्लिम और न ईसाई। हमारे पूर्वज तो आदम थे।

गत रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन के आखिरी दिन उलेमा प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के बयान के बाद मंच में खलबली मच गई।

संवाद;मो दादासाहब पटेल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT