दाईयें: इस्लाम हजरत मौलाना कलीम सिद्दीक़ी साहब ने जेल में रहते हुए भी एक ऐसे अहम काम को अंजाम दिया है कैसा है उनका ये बड़ा काम? जानिए
हज़रत मौलाना कलीम सिद्दीक़ी” ने जेल में रहकर एक बड़ा काम किया है।
धर्मांतरण के झूठे मुकदमे में जेल की सलाखों के पीछे हज़रत मौलाना कलीम सिद्दीक़ी साहब को तकरीबन 308 दिन हों चुके हैं, लेकिन हज़रत मौलाना अपना काम वहा पर भी अच्छे से अंजाम दे रहे हैं,
मुहम्मद रईस नामी बुज़ुर्ग शख्स तकरीबन 17 साल से जेल में बंद था जिसको न कोई पूछने वाला और न कोई और न कोई केस की पैरवी करने वाला था, वो लाचार और बेबस जेल में जिंदगी बसर कर रहे थे, 2 महीने पहले उनकी मुलाकात हज़रत मौलाना कलीम सिद्दीक़ी साहब से हुई हज़रत उनकी दास्तां सुन कर हैरान हो गए और फोरन अपने वकील Adv Osama Idris Nadwi को हिदायत दी “मुहम्मद रईस” के मुकदमे की पैरवी करें और उनकी जल्द से जल्द रिहाई कराए,
अल्हमदुलिल्लाह 2 महीने की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद 17 साल से जेल में बंद मुहम्मद रईस” को कोर्ट ने रिहा कर दिया,
हज़रत “मौलाना कलीम सिद्दीक़ी” साहब अपनी मुखलिसाना मेहनत जेल में रह कर भी अंजाम दे रहे हैं,
यकीनन ये काम जेल से बाहर रहकर करना मुमकिन नहीं था, जो जेल के भीतर रहकर दूसरों के लिए किस तरह से मददगार साबित हुए है। आप सभी दुआ कीजिए अल्लाह हजरत और उनके रूफाका की हिफाज़त फरमाएं और जलद से जल्द रिहाई के असबाब बनाए।
संवाद:
अफजल इलाहाबाद