दिन-सोमवार,दिनांक 24 मई 2021 के राशिफल से लीजिए थोड़ी सलाह ।

download – 2021-05-24T225329.824

रिपोर्टर:-

🐏 मेष: आज मन में आ रहे नकारात्मक विचारों के कारण दिन की शुरुआत में नकारात्मक महसूस हो सकता है ।
लेकिन केवल यह विचार ही है असल में परिस्थिति नकारात्मक नहीं होगी। अपनी चिंता को दूर करने की कोशिश करते समय किस बात का आप के अंदर डर उत्पन्न हो रहा है इस बात को जाने।
🐄 वृषभ: आज आपको अनेक तरीके के अवसर आज प्राप्त होंगे लेकिन मनचाहा मौका न मिलने के कारण नाराजगी बनी रह सकती है।
फिलहाल परिस्थिति में जो सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है, उसी संबंधित काम करते रहे।
मनचाहा अवसर भी निजी भविष्य में जल्द ही प्राप्त होगा।
👬 मिथुन: आज आप पर डाले गए नियम और बंधनों का पालन करते समय आपकी इच्छा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
परिवार की हर एक व्यक्ति की अपेक्षा पूर्ण करते समय आपको मानसिक तनाव और थकान महसूस होगा।
कुछ बातों में ना बोलना भी आपको सीखने की आवश्यकता है।
🦀 कर्क: आज बेवजह किसी के साथ वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है। जिन लोगों को आप काफी दिनों से टाल रहे थे,
उनके साथ मुलाकात होगी लेकिन बातों की चर्चा के लिए आप पूरी तरह से तैयार न होने के कारण आप अपनी बातों को ठीक से रख नहीं पाएंगे जिसकी वजह से बड़ा विवाद उत्पन्न होग।
🦁 सिंह: आज आपको किन बातों से आनंद मिलता है और किस बात संबंधित रुचि हैइस बात को आप जानने की कोशिश करेंगे और कुछ घटनाओं द्वारा आपको इन्हीं बातों संबंधित एहसास भी होगा।
जिसके कारण आप अपने जीवन और करियर में बड़ा बदलाव ला पाएंगे।

कन्या: आज प्रिय व्यक्ति के साथ दूरियां बनी रहने के कारण आपको नाराजगी महसूस होगी,
लेकिन आपस में हुए वाद को मिटाने के लिए आप प्रयत्न भी करेंगे जिसमें आपको सफलता कुछ प्रयत्न के बाद प्राप्त होगी।
परिवार के व्यक्तियों की सेहत संबंधित चिंता सता सकती है।
⚖️ तुला: आज काम को जल्दबाजी में पूरा करने की कोशिश ना करें आपका अधिक नुकसान करा सकता है।
परिवार के किसी व्यक्ति के दबाव में आकर आप कुछ निर्णय में बदलाव लाएंगे।

प्रॉपर्टी और पैसों संबंधित निर्णय लेते समय अपने विचारों में क्लेरिटी लाना आपके लिए अत्यंत आवश्यक होगा।
🦂 वृश्चिक: आज आपके अंदर की क्षमता को जान लेना आज आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
आपके अंदर के कला गुण और क्षमता के कारण लोगों के मन में आप अपना एक स्थान बना पाएंगे।
मन में चल रही उलझनों को फिलहाल किसी के भी सामने प्रकट ना करें।
🏹 धनु: आज मन में उत्पन्न हो रहा रोष और स्वभाव में आ रहा चिड़चिड़ापन दूर करने की कोशिश करने की आवश्यकता है।
केवल अपने अहंकार को महत्व देने के कारण कुछ अच्छे लोगों को आप खुद से दूर कर सकते हैं।
इस बात का भी ध्यान रखना होगा।
🐊 मकर: आज घर और काम दोनों जगह पर भी जिम्मेदारियां आपको ही निभानी होगी ।
और आपको किसी का भी सहयोग न मिलने के कारण शारीरिक थकान से अधिक मानसिक थकान की तकलीफ होगी।
वक्त वक्त को खुद पर भी ध्यान दें और अपनी क्षमता से अधिक काम ना करें।
🏮 कुंभ: आज आप मेहनत करेंगे लेकिन मेहनत योगी दिशा में ना होने के कारण आप की अपेक्षा के अनुसार प्रगति प्राप्त नहीं होगी और अपने द्वारा हुई गलतियों का एहसास आपको काफी वक्त बाद होगा।
आपके द्वारा हो रही गलतियों को दोबारा ना दोहराए।
🐋 मीन: आज कम प्रयास में अधिक फायदा आज नजर आएगा।
व्यक्तिगत जीवन संबंधित बातों को अधिक प्राधान्य दिया जाएगा।
आर्थिक आवक ठीक रहने के कारण आप पर बने हुए कर्ज देय भी दूर होने लगेंगे और मन का तनाव भी कम होगा।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT