नक्सली के नाम पर मांगी थी ठेकेदार से लेवी की रकम,पर पुलिस ने धर दबोचा

गया
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

गया में नक्सली के नाम पर ठेकेदार से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की छापेमारी

गया पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसने इमामगंज थाना क्षेत्र के मनोबर छोटा करासन पुल के पास निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को धमकी देकर लेवी मांगी थी।

इस दौरान गोलीबारी भी की गई थी. धमकी देने में कुल चार अपराधी शामिल थे, जिनमें से पुलिस द्वारा एक को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।

5 मई को ठेकेदार से मांगी थी लेवी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छोटका करासन टोला मोनबार गांव में सोरहर नदी पर पुल निर्माण कराया जा रहा है।. जहां 5 मई को कुछ अपराधियों ने लेवी की मांग करते हुए फायरिंग की थी। सूचना मिलने के बाद इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से भाग गये थे। अपराधियों ने पुल निर्माण में लगे ठेकेदार से लेवी की मांग की थी. अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

लूटे गए मोबाइल से लेवी मांगते थे अपराधी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नक्सलियों के नाम पर लेवी की मांग करता था। इस घटना में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस जिसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। लूटे गए मोबाइल से ये लोग कंपनी से लेवी की मांग करते थे।बताया गया कि इस दौरान नक्सलियों ने 5 मई को सबसे पहले पुल निर्माण कार्य वाले स्थल पर पहुंचकर मजदूरों और मुंशियों के साथ मारपीट करते हुए लेवी की मांग की और फिर कई राउंड गोलीबारी करते हुए दहशत फैलाकर भाग निकले।

साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT