नेक्स्ट जनरेशन पब्लिक स्कूल द्वारा नन्हे मुन्ने छात्राओं के मनमोहक प्रस्तुति की तहत यहां मनाया धूमधाम से 8वा वार्षिक उत्सव

गुढ़ी अंबाडा

विशेष संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

नेक्स्ट जनरेशन पब्लिक स्कूल गुढ़ी पालाचौरई में मनाया गया 8वां वार्षिक उत्सव नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने दी शानदार मनमोहक प्रस्तुति बेटी बचाओ बेटी
पढ़ाओ के साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण का दिया संदेश।

गुढ़ीअम्बाड़ा -ग्राम पंचायत पालाचौरई के अंतर्गत आने वाले नेक्स्ट जनरेशन पब्लिक स्कूल गुढ़ी,पालाचौरई में आठवां वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुति दी गई। गौरतलब है कि नेक्स्ट जनरेशन पब्लिक स्कूल गुढ़ी पालाचौरई के द्वारा आठवां वार्षिक उत्सव मनाया गया।

गत 10 फरवरी शनिवार की शाम लगभग 7:00 बजे से देर रात्रि तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम आए हुए मुख्य अतिथि बीआरसी जुन्नारदेव अरविंद डेहरिया एवं अंबाड़ा कॉलरी खान प्रबंधक स्वप्निल अवस्थी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,।

अन्य अतिथि गण पालाचौरई सरपंच मुकेश उईके,पालाचौरई जनपद सदस्य श्रीमती शावली पवार,नजरपुर सरपंच जयवंती राजभोपा,अंबाड़ा चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार राय, कांग्रेसी नेता कमल राय, हेमराज पवार, भाजपा नेत्री श्रीमती स्मृति यादव और गीता परमार, आदि उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि बॉलीवुड एवं टेलीविजन डांस रियलिटी शो की तर्ज पर बने शानदार स्क्रीन एवं भव्य मंच पर आयोजित कार्यक्रम में शानदार लाइटिंग के साथ बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी गई जिसमें धार्मिक व देश भक्ति गीतों पर डांस कविता व नाटक की प्रस्तुति दी गई, स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा शानदार व मनमोहक डांस की प्रस्तुति के साथ ही साथ डांस के माध्यम से पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश दिया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए लोगों को जागृत करने का कार्य किया गया।

इसके अलावा भारत देश के अलग-अलग राज्यों के संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई। इसके अलावा देशभक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई एवं आज के दौर में मोबाइल की गिरफ्त में आकर किस तरह छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं एवं इसका क्या दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है इस की भी नाटक व डांस के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गई।

इस आयोजित कार्यक्रम का उपस्थित नागरिकों के द्वारा जमकर आनंद उठाया गया इस अवसर पर नेक्स्ट जनरेशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर्स, विद्यालय के प्रिंसिपल,शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा पालकगण व स्कूल के छात्र – छात्राए एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

साभार !

मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT