परसिया एसडीएम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कोयला माफियाओं की तोड़ी कमर , मचा दिया तहलका

दमुआ
संवाददाता

परासिया एसडीएम द्वारा कोयला माफिया पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर कोल माफियाओं की तोड़ी कमर सभी नागरिकों द्वारा परासिया एसडीएम का आभार माना और बधाई दी

दमुआ, जुन्नारदेव , गुड्डी अंबाडा :-क्षेत्र में एसडीएम पुष्पेंद्र निगम की लोग भारी प्रशंसा कर रहे हैं क्षेत्रीय जन प्रशंसा के साथ बधाई दे आभार भी मान रहे हैं। एसडीएम श्री निगम के प्रभावी प्रयासों से अवैध कोयला उत्खनन का कार्य जो बंद हुआ उसे लोग भारी खुश है। इस अवैध व्यापार के चलने से मुख्य सड़क मार्ग पर सदैव दुर्घटना का भय बना रहता था।

प्रातः के समय क्षेत्र के लोग जो सेर सपाटे पर निकलते थे उनकी जान सदैव हलक में फंसी रहती थी। कोयला चोर माफिया टू फोर व्हीलर से रोड में तेजी से गाड़िया वहां चला क्षेत्र में चल रहे अवैध ईट भट्टों को कोयला पहुंचाते थे इन्हीं के कारण आए दिन दुर्घटना घटित होने की समस्याएं बनी रहती थी।सनद रहे कि जिले के पश्चिमी अंचल में स्थित क्षेत्र अंबाडा कोयलांचल से संबंध रखता है इस बात के चलते पिछले 60 -70 वर्षों से क्षेत्र में भूमिगत से ले कोयले की ओपन कास्ट खदानें चलती रही।

एक समय वह भी आया जब खदान शुरू हुई फिर एक समय वह भी आया जब कोयला निकल जाता तो वहां खदान बंद हो जाती इस बात में पूरी सच्चाई है कि खदानें बंद हो जाने के बाद वे. को.लि.को उसे स्थान की मजबूती से पुराई कर देना चाहिए जो नहीं करते। बंद खदानों की पुराई ना होने एवं अनेक स्थानों पर कोयला ऊपर दिखाने के कारण क्षेत्र के कोयला पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाते एवं संबंधित विभाग के प्रति माह हजारों रुपए की मंथली देने की बात पर सहमति बन कोयला चोरी कार्य को शुरू कर देते ।

कोयला चोर क्षेत्र के लोगों को कोयला निकालने के नाम पर राजी कर लेते बाद में लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं करते और कोयला निकालने लगते। वर्तमान समय में मोहन कालरी धाऊ क्षेत्र में 200 -300 फीट की सुरंग बना लोग से कोयला निकालने लगे थे। जिसमें जान का बड़ा जोखिम था। चट्टान धसक जाए या जहरीली गैस निकल जाए तो जो दर्जनों लोग अंदर है एक साथ सभी की मौत हो जाएगी।इसे देख एसडीएम ने दिए कड़े निर्देश।

समाचार पत्रों में जब इस आशय का समाचार प्रकाशित हुआ तो परासिया एसडीएम पुष्पेंद्र निगम ने वे. को. लि. सहित पुलिस एवं वन विभाग को कड़े निर्देश दिए। जिससे उन स्थलों की पुराई हो जाए एवं इतिहास में पहली बार अवैध कोयला का व्यापार बंद हुआ इसमें विभाग वालों को जो प्रतिमाह मंथली मिलती थी ।

संवाद
मंनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT