पहले भी रची थी साजिश और अबकी बार भी इस नेता को मिटाने की रचाई प्लानिंग हुई फेल ,आरोपी को किया पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार

अलीगंज

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

जदयू नेता की हत्या की बनाई जा रही थी प्लानिंग, पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा

अलीगंज(जमुई)।सिकंदरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा के साथ सिकंदरा थाना क्षेत्र के बरडीह गांव निवासी दिवंगत केदार महतो के पुत्र पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है।

रंगे हाथ धराया अपराधी

सिकंदरा थाना में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि अपराधी पिंटू कुमार लोडेड कट्टा लेकर मिर्जागंज में जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या करने की फिराक में था। गनीमत रही कि कुछ देर पहले ही शैलेंद्र महतो अपनी गाड़ी पर सवार होकर वहां से रवाना हुए थे। इसी दौरान पुलिस को भनक लगी और पुलिस ने रंगे हाथ पिंटू कुमार को देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व में भी पिंटू कुमार ने रची थी हत्या की साजिश

बता दे कि पूर्व में भी पिंटू कुमार ने मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या करने की साजिश रची थी, जिसके आरोप में वह जेल गया था और जेल से छूटने के बाद बंगाल के कुल्टी में बीते कुछ दिन पहले 20000 सुपारी लेकर एक युवक की हत्या कर वह अपने गांव में ही छुपा हुआ था और शैलेंद्र महतो की हत्या की योजना बना रहा था, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। उसे पूछताछ के बाद सिकंदरा थाना में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।
संवाद ;
डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT