पैसा कमाने का इतना शौक कि पशुओं को मारते थे जहर देकर, मृत पशुओं का मीट होटलों, धाबो और रेस्टोरेंट पर करते थे सप्लाई
U P
संवाददाता
पहले पशुओ को जहर देकर मारते.. फिर मरे हुए पशुओ का मीट होटल, ढाबो और रेस्टोरेंट पर करते थे कम दाम में सप्लाई.. हापुड़, मेरठ, मुज़फ्फरनगर और गाज़ियाबाद मे कम दामों पर बेचते थे मांस.
UP : हापुड़ पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा हैं जो गांवो मे घूम घूम कर पशुओ को जहर देकर मौत की नींद सुला देता था। फिर मुर्दा मवेशी ठेकेदार की सेटिंग से इन मरे हुए पशुओ का मीट रेस्टोरेंट और ढाबो पर कम दाम मे सप्लाई कर देता था। हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 आरोपी अरेस्ट किए हैं। 2 गाड़ियों मे 8 कुंतल मांस मिला। जांच मे यह मांस जहर से मरे पशुओ का निकला।
इस कांड में
पकडे गए आरोपी :-
1-सुमित पुत्र श्याम लाल निवासी मेरठ।
2-साकिब पुत्र राशिद निवासी अमरोहा।
गिरोह के फरार / वांटेड मेंबर :-
1- शेखर ठेकेदार निवासी हापुड़।
2- विनय कुमार निवासी हापुड़।
3- चाँद पहलवान निवासी हापुड़।
4-सौरभ जाटव निवासी मेरठ।
5-भूषण ठेकेदार निवासी मेरठ।
कहा होता था मांस सप्लाई 😕
बताते चलें कि जहर देकर मारे हुए जानवरों का मांस। हापुड़, मेरठ, मुज़फ्फरनगर और गाज़ियाबाद के रेस्टोरेंट और हाईवे पर बने ढाबो पर काम कीमत में सप्लाई कर ज्यादा पैसा कमाने भूत संवार था इनके सर पर। । लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था जिसकी वजह से इस गिरोह को वक्त रहते पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में सुपुर्द कर दिया।
एडमिन