बीजेपी को क्या हो गया महज केजरीवाल से है परेशान ?
रिपोर्टर.
आम आदमी पार्टी हर वक्त आरोप लगाती रहती है,कि उनको केंद्र की BJP सरकार काम नहीं करने दे रही अरे भई, अरविंद केजरीवाल ने BJP के लोगों को परेशान ही इतना कर दिया है !
बिजली के दाम बढ़ने नहीं देता, बिजली कम्पनियां परेशान
बिजली कम्पनियां परेशान तो BJP परेशान प्राइवेट स्कूलों को मनमानी नहीं करने देता, प्राइवेट स्कूल के मालिक परेशान अब स्कूल के मालिक परेशान तो BJP भी परेशान गलत काम करने पर प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस तक कैंसल कर देता है, अब इन अस्पताल के मालिक परेशान तो फिर BJP का परेशान होना भी लाज़मी है !
दिल्लीवालों को सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलिवरी देने की तैयारी होती है, अब सरकारी दफ्तरों के बाबू और बाहर खड़े दलाल परेशान भ्रष्टाचारी और दलाल परेशान तो BJP भी परेशान अरे यार, अब BJP वालों का सारा धंधा ही चौपट करा दिया है,अरविंद केजरीवाल ने !
अब तुम किसी का लूट का सालों पुराना धंधा बंद कराके वो सारा पैसा जनता के बीच में बांट दोगे तो वो लुटेरे तो बौखलाएंगे ही।