बीजेपी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव का बयान। क्या कहा अपने बयान में ?

रिपोर्टर:-
सपा में शामिल होने वाले सभी लोगों का हम समाजवादी पार्टी में स्वागत करते है,
2022 यूपी का चुनाव देश का चुनाव होगा,
जैसा बंगाल में देखने को मिल रहा है बीजेपी किसी भी स्तर पे गिर कर चुनाव लड़ रही है,
विगत 4-5 दिनों से लोग बहुत परेशानियों मे मुब्तिला हैं,
ऐसे बुरे और काले दिन हमने और आपने कभी नही देखे होंगे,
जो गरीब है वो सब से ज़्यादा संकट में है,
जिसे इन्तिज़ाम करना चाहिए वो स्टार प्रचारक बन कर दूसरे प्रदेशों में निकल पड़े हैं!
अस्पतालों की कितनी दुर्दशा है जिसे देखने से मालूम पड़ता है कि सरकार ने कोई तैयारी नही की है,
कोई सोच सकता है वैक्सीन की जगह कुत्ते वाली दवाई लग जाए इससे ज़्यादा शर्मनाक कुछ भी नही,
क्या सरकार बतायेगी की शामली में कौन सा इंजेक्शन लगना था और उसे कुत्ते का टीका लगा दिया?
आपको याद होगा कि इन्होंने वो भी उत्सव मनाया था जिसमें थाली बजाई थी क्या कोरोना चला गया,
ये उत्सव और प्रचार की सरकार है, यूपी से भाजपा का सफाया होगा,
इन्वेस्टमेंट मीट में इतना खर्चा हुआ मगर क्या कोई इन्वेस्टमेंट आया,
किसी सरकार ने इतना अपमान और उत्पीड़न नही किया जितना भाजपा सरकार कर रही है!