भगवा उपद्रीयों का आतंक, एससी समाज के लोगों को गौ कशी के झूठे इल्जाम में पीट पीट कर मार डाला लेकिन पीएम मोदी ने ने नही लिया कोई एक्शन

गुजरात
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

क्या ये तस्वीर आप लोगों को याद है ?

11 जुलाई 2016 : गुजरात के उना में मरी हुई गाय का SC समाज के कुछ लोग चमड़ा निकाल रहे थे।आव देखा न ताव
गौकशी के झूठे आरोप में भगवा उपद्रवियों ने उन्हें पीट पीट कर मार डाला,उन्हे बे रहमी से मारा पीटा, रस्सी से बांधकर सड़कों पर जुलूस निकाल कर अपमानित किया गया।

यह सब महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और नरेंद्र मोदी जी के गुजरात में घटित हुआ।.
पूरी दुनिया ने इस अमानवीय घटना की निंदा की।
लेकिन इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश रहे। उनकी चुप्पी पर भी निंदा हुई।

बताते चलें कि 8 अगस्त को हैदराबाद की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जो कहा वो हिंसा करने वालों का हौसला बढ़ाने वाला बयान था।

उन्होंने असहाय की तरह कहा :- गोली मारनी है तो मुझे मार दो लेकिन मेरे दलित भाईयों को मत मारो!
देश का प्रधानमंत्री इस तरह का हल्का फुल्का बयान देकर गौ-रक्षकों का हौसला बढ़ा रहा था।

जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से कहना चाहिए था जो इस तरह की घटना को अंजाम देगा सरकार उसपर कठोर कार्यवाही करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित विरोधी हैं। और यह RSS का चमत्कार है।

संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT