भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पाछड़ दिया ,पाक खेमे में मची खलबली
अहमदाबाद
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप,
भारत का शानदार प्रदर्शन वर्ल्डकप में पाकिस्तान को चटाई धूल और फिर अपनी बादशाहत कायम की, पाकिस्तान को 7 विकेट से किया पराजित
अहमदाबाद / आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महा- संग्राम में भारत ने वर्ल्डकप में पाकिस्तान के ऊपर फिर अपनी बादशाहत कायम करते हुए पाकिस्तान को एक बार नही बल्कि 8 वी बार पराजित कर दिया है। लगातार 3 जीत के साथ भारत टेबल-पॉइंट पर अव्वल स्थान पर पहुँच गया।
बता दें कि खचाखच भरे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा का पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ। भारत के गेंदबाज़ों ने बेहतरीनगेंदबाजी का मुज़ाहरा पेश करते हुए पाकिस्तान को महज 191 रन के मामूली स्कोर पर ऑल-आउट कर दिया। जबकी एक समय पाकिस्तान 2 विकेट पर 155 रन बनाकर अच्छी हालत में चल रहा था। कप्तान बाबर आज़म और विकेट-कीपर बल्लेबाज़ मो. रिज़वान सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी कर ही रहे थे।ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बाबर आज़म को एक बेहतरीन बॉल पर बोल्ड कर दिया।
यहाँ से पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन की शुरआत देखने को मिली वह बैकफुट पर आ गया और देखते ही देखते पाकिस्तान के बाकी 8 विकेट 36 रन के भीतर फटाफट गिरते चले गए।यहां तक कि पाक की पूरी टीम 191 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान बाबर आज़म ने 50 और मोहम्मद रिज़वान ने 49 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट और रविन्द्र जडेजा ने भी 2 विकेट चटकाए।
192 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत को ज्यादा मेहनत मुशक्कत करने की जरूरत ही नही महसूस हुई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के तेज-तर्रार 86 रन और श्रेयस अय्यर के नाबाद 53 रनों की बदौलत 30.3 ओवर में ही पाकिस्तान द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत लगातार 3 मैच जीतकर अंक-तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गया है।
भारत को मिली पाक पर प्रचंड जीत से भारतीय खेमे में काफी उत्साह देखा जा रहा है और अगली बार भी वर्ल्ड कप 2023का खिताब भारत ही जितने वाला है।
एडमिन