भीख मांगनेवाला शख्स निकला बिज़नेसमैन करोड़पति !

images(28)

रिपोर्टर.

रायबरेली में भीख मांग रहा शख्स निकला तमिलनाडु का करोड़पति, आधार से खुला राज।
आधार कार्ड ने भीख मांग रहे एक भिखारी को उसके परिवार से मिलाने में मदद की है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रालपुर शहर में भूखे प्यासे एक भिखारी के आधार कार्ड और एफडी पेपर्स से जो खुलासा हुआ वो बेहद ही चौकाने वाला है।

ये मामला तब सामने आया जब रालपुर के एक स्कूल के स्वामी भास्कर स्वरुप जी महाराज ने भिखारी को देखा।
उसने इशारों में बताया कि वो भूखा है। सबसे पहले स्वामी जी ने उसे भोजन कराया।

हालांकि वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था,  एक हिंदी अखबार के मुताबिक भिखारी को स्नान कराया तो उनके कपड़ों से आधार कार्ड और करोंड़ों के फिक्स डिपोजीट के पेपर्स निकले।

आधार कार्ड से जानकारी मिली कि वो तमिलनाडु का रहने वाला है ।
इसके बाद आगे की जानकारी में पता चला कि वह तमिलनाडु का बिजनेसमैन है!
इसके बाद स्वामी जी ने उसके परिवार वालों को जानकारी दी।

जिसके बाद परिवार वाले उन्हें घर वापस ले गए।
परिवार वालों ने बताया कि 6 महीने पहले ट्रैन से तीर्थ यात्रा के लिए निकले मुथैया नाडार रास्ता भूल गए थे।
परिवार वालों के खोजने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका था!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT