मनाया जाएगा यहां बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ दशहरा पर्व

जुन्नरदेव/अंबाडा
संवाददाता

“आज ”

🚩 दुर्गा मंदिर अम्बाड़ा🚩

में” दशहरा पर्व” पूरे उत्साह एवं धूम धाम से मनेगा ,

पूरे दिन मंदिर में रहेगी चहल पहल,

पूरे दिन मंदिर में चलेगा पूजा पाठ,

प्रागंण में आतिशबाजी, एवं रावण के पुतले का होगा दहन,

आये लोगों को प्रसाद दे कार्यक्रम का करेंगे समापन,

जुन्नारदेव गुढ़ी अंम्बाडा़ :–

“आज” दुर्गा मंदिर अम्बाड़ा में “दशहरा पर्व ” पूरे उत्साह के साथ मनेगा, मंदिर समीति ने इस बात की सभी चाक चौबंध व्यवस्था कर ली है, समीति इस बात को जानती है कि मंदिर में जहा पूरे दिन चहल पहल रहेगी, वही पूरे दिन पूजा पाठ का दौरा भी चलेगा फिर रात्री में मंदिर प्रागंण में गगनभेदी आतिशबाजी होगी, उसके पश्चात विशाल रावण के पुतले का दहन होगा, अंत में आये सभी लोगों को प्रसाद दे कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

सनद रहे कि आज के दिवस मंदिर प्रागंण में पिछले 45-50 वर्षों से यहा नियमित रुप से यह दशहरा पर्व मनाया जा रहा है, इस दौरान मंदिर एवं परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जाता वही मंदिर एवं परिसर को दुधिया रोशनी से जगमगा दिया जाता रहा है, फिर रात्री में विशाल आतिशबाजी एवं रावण के पुतले का दहन किया जाता रहा।

“आज” भी ‘दशहरा पर्व मनेगा धूमधाम से

“आज” भी दुर्गा मंदिर अंम्बाडा़ में दशहरा पर्व धूम धाम से ही मनाया जायेगा, समिती ने यह पर्व मनाने समूचे मंदिर एवं परिसर को जहा सजा दिया है, वहीं दुधिया रोशनी से नहला दिया है, समीति जानती है कि पूरे दिन यहा चहल पहल जहाँ रहेगी, वही भक्त जन पूजा करने भी मंदिर आयेंगे।

आतिशबाजी एवं रावण पुतले का होगा दहन

रात्री में इस मंदिर एवं परिसर में जहा आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, वही रावण के पुतले का होगा दहन, अन्त में समीति आये लोगों को -प्रसाद दे कार्यक्रम का समापन करेगी।

समीति ने क्षेत्रीय जनों से कार्यक्रम में आने का किया आॻह,

इस आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिकाधिक लोग आये, ताकि कार्यक्रम सफल हो सके, इस बात को ले मंदिर समीति अध्यक्ष कमल मदान सहित संजु राय , मुकेश गुप्ता कपिल ठाकर , शिव गिरी, गोलू सेंगर, नीलेश राय , हितेश धुर्वे , पम्पू सूर्यवंशी , दीपू चौरसिया, आकाश अग्रवाल , सचिन विश्वकर्मा , केशव भारती , सुनील राय , राहुल कड़वे , सहित महिला मंडल से भाग्य श्री शर्मा, एवं दीप लता सहारे आदि ने आग्रह किया है ।

संवाद;मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT