मा.सुप्रीम कोर्ट ने क्यो कहा कि उपराज्यपाल अपने पास फाइल्स रखकर नहीं बैठ सकते ?
रिपोर्टर.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल की बीच की तल्खी किसी से छुपी नहीं है।
इस बार दोनों के बीच अधिकारों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
आप और केंद्र की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उपराज्यपाल फाइल्स अपने पास सहेजकर नहीं बैठ सकते उन्हें सही वक्त पर कार्यवाही करनी होगी।
वहीं कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी अपनी हदों में रहने को कहा है।
सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि उपराज्यपाल को अपना निर्णय सही समय पर देना चाहिए वो भी सही कारणों के साथ। इस दौरान दिल्ली सरकार ने भी अपना पक्ष रखा।
सरकार ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के जरिए कई कार्यों में रोड़ा अटकाया हुआ है।
हालात ये हैं कि कोई भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों की नहीं सुन रहा है।