मुस्लिम स्टुडेंट के लिए बहुत जरुरी जानकारी और तुरंत कागजात बनाना शुरु करने की अपील। क्या है खास बात?

images – 2021-08-03T214734.819

रिपोर्टर:-

केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब लोगो के लिये अलग से 10℅ EWS कॅटेगरी मे आरक्षण दिया है ,जिसे EWS (economically weaker section ) कॅटेगरी कहा जाता है।
जिसके लिये मुस्लिम समाज के ज्यादातर लोग पात्र है और EWS के हकदार है।
ये आरक्षण हमारे समाज के आर्थिक और शैक्षणिक पिछडेपण को दूर करने मे मददगार साबित हो सकता है।
लेकीन अफसोस के EWS के 10%आरक्षण को लेकर मुस्लिम समाज मे जानकारी का बहुत ज्यादा अभाव है,
इसलीये EWS को लेकर जागृकता और प्रचार करना जरुरी है और ये हम सब की जीमेदारी है ।

पात्रता-
जो मुस्लिम भाई सामान्य वर्ग से है (जनरल कॅटेगरी से है)और जिनकी सालाना उत्पन्न यानी वार्षिक उत्पन्न 8 लाख रुपये से कम है , वह इस आरक्षण के लिये पात्र है।
शैक्षणिक क्षेत्र मे फायदा:-
सभी शिक्षण संस्थओ मे सभी कोर्सेस के लिये 10% सीट्स EWS कॅटेगरी के लिये आरक्षित है और फीस मे भी सहूलियात मिलती है।
11th ,12th – diploma, graduation, Post graduation -BA,BSC,BCOM -D.ed,B.ed -Medical , pharmacy , nursing -enginering , polytechnic, -LLB –ITI etc…
शासकिय नौकरियो मे फायदा गव्हर्नमेंट की हर नोकरी मे 10% नौकरिया EWS कॅटेगरी के लिये आरक्षित है।
(सिपाही से लेकर कलेक्टर ) तक की सभी नौकरियो मे EWS आरक्षण का लाभ मिल रहा है।
10% EWS आरक्षण का लाभ लेने के लिये आपके पास EWS सर्टिफिकेट होना जरुरी है!!
कहीं भी EWS सर्टिफिकेट कैसे हासील करे?
बताया जा रहा कि EWS सर्टिफिकेट तहसीलदार के ऑफिस से मिलता है।
आपको अपने तहसील के ई-सेवा केंद्र से आवेदन करना पडेगा ।

आवश्यक दस्तावेज !

– पालक का वार्षिक उत्पन्न प्रमाणपत्र,
लाभार्थी का आधार कार्ड,
टी. सी. या निर्गम उतारा।
अत: आप लोगो को इसकी जानकारी के लिए तहसील मे कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों से संपर्क कर सलाह ले सकते है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT