यहां कानून को ठेंगा दिखाकर गाड़ियों में भरकर दशों कुंतल आता है मिलावटी पनीर धड़ल्ले से हो रही है रसगुल्लों की दुकानों पर बिक्री

मेगकंज खीरी
संवाददाता

मैगलगंज कस्बे में बाहर से गाड़ियों में भरकर दशो कुंटल आता मिलावटी पनीर धड़ल्ले से बेचा जा रहा रसगुल्लों की दुकानों पर।

मैगलगंज कस्बे की अधिकांश सभी दुकानों पर सिंथेटिक मिलावटी पनीर जोरो शोर से बिक रहा है। यह पनीर बाहर अन्य शहरो से कई कुन्टल प्रतिदिन आता है।

बता दे कि यदि रसगुल्लों की दुकानों की जाँच की जाय तो मिलावटी कुन्टलो पनीर की वरामदगी हो सकती है। लेकिन जनपद का खाद्य विभाग अधिकारी जाँच करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे ह इसकी खास वजह क्षेत्रीय लोग अच्छे से जानते है लेकिन इसके खिलाफ आवाज उठाने की जुर्रत नही करते। इस लिए हूं रोकटोक चल रहे इस गोरख धंधे पर की प्रतिबंध नही लगाया जा रहा हैं

पूछना चाहता है पूरा इलाका कि क्षेत्र में बना इस चर्चा के विषय की आखिर मैगलगंज शहर में क्यों नही आती खाद्य विभाग की टीम? इसे दुकानदारों के पैसो की खनक कहे या ऊँचे रसूख के चलते नही होती जाँच, क्या उच्चाधिकारी लेंगे खबर का संज्ञान या दसो कुंटल बाहर से आकर प्रतिदिन बिकता रहेगा मिलावटी पनीर,?

संवाद;बीरेंद्र सिंह

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT