यहां पुलिस भी ला परवाह, दबंगों को दे रही छूट, बेखौफ दबंगों की दबंगई और मारपीट की वजह से दहशत के साए में लोग

थाना पारा

संवाददाता

ब्रेकिंग न्यूज़
थाना पारा खुशलगंज आउटर रिंग रोड के नीचे लगती है मौरंग मंडी
कुछ दबंग प्रकार के लोग लगवाते हैं मंडी।
मंडी लगवाने वाले दबंग लोग आए दिन करते हैं मारपीट। स्थानीय पुलिस करती है मंडी लगवाने वालों का पूरा सहयोग। कई बार मंडी में लड़ाई झगड़ा हुआ कई लोगों पर मुकदमा लिखा गया। उसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई?

हाल यह है कि इस इलाके में बाहर से आने वाले ड्राइवरों को गाड़ी खड़ी करने एवं गाड़ी पार्क करने के एवज में लिए जाते हैं पैसे। पैसा ना देने पर दबंग लोग ड्राइवर को भी बुरी तरह धमकाकर मारते,पीटते रहते हैं ।

बताया जाता है कि ताजा मामला आज रात का है कुछ दबंग लोगों ने ट्रक ड्राइवर को बुरी रहा से मारा दबंगों द्वारा ड्राइवरों की पीटाई की वजह से ट्रक ड्राइवर काफी परेशान है। आखिर क्यों नहीं होती है इस मौरंग मंडी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई?

पीड़ित ट्रक ड्राइवर का मोबाइल नंबर
9935882985 तथा नाम
गंगा सागर बताया जा रहा है। राज्य प्रशासन से अनुरोध है कि इस मामले को तुरंत संज्ञा ने लेकर दबंग गैंग के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे और पीडिटों को संरक्षण दे।

एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT