ऐसी डोर तो बेहद ही जानलेवा है,मकर संक्रांति पर पतंगबाजों एवं चाइना डोर विक्रेताओं पर होगी सख्त कार्रवाई

उज्जैन
संवाददाता

उज्जैन पुलिस

उज्जैन पुलिस का चाइना डोर की बिक्री एवम् उपयोग की रोकथाम हेतु प्रयत्न जारी।
ड्रोन कैमरे के माध्यम से थाना महाकाल पुलिस ने क्षेत्रों में की निगरानी।
लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा कर चाइना डोर का उपयोग न करने की दी हिदायत।

श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय एवम् अवैध रूप से चायना डोर को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी महाकाल श्री अजय वर्मा के नेत्रत्व में थाना महाकाल टीम उपनिरीक्षक कविता मंडलोई,सहायक उनि चंद्रभान सिंह, पुलिस फोटो शाखा प्रभारी जाम सिंह की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तोपखाना, हरि पाठक ओवर ब्रिज, बेगम बाग क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई एवम् लाउडस्पीकर से घोषणा के माध्यम से लोगों को चाइना डोर का उपयोग न करने के लिए समझ दी गई।

बताते चलें कि
उज्जैन पुलिस की चाइना मांजा, के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम और शुरू की गई काबिले गौर पहल की सभी क्षेत्र में बड़ी तारीफ हो रही है। लिहाजा इसी तर्ज पर देस के सभी राज्यों के हर हिस्से में मकर संक्रांति और नए वर्ष के आगमन पर खतरनाक जानलेवा चाइनीज डोर की बिक्री तथा इसका इस्तेमाल पतंगबाजी के लिए करने वालो के खिलाफ जगह जगह की पुलिस द्वारा मुहिम छेड़ने की पुलिस से और राज्य प्रशासन से लोगों की अपील है।

संवाद;राशिद मोहमद खान

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT