रामलला विराजमान महोत्सव के शुभ अवसर पर राममय हुई सारी शिवनगरी जुन्नारदेव नगर, भोज में हजारों श्रद्धालुओं ने उठाया प्रसाद ग्रहण का लुत्फ
जुन्नारदेव,दमुआ
तकीमअहमद जिला ब्यूरो
जुन्नारदेव दमुआ
श्री रामलला विराजमान महोत्सव
राममय हुई शिवनगरी जुन्नारदेव
श्री राम मंदिर में हुआ केंद्रीय कार्यक्रम
मंदिरों में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु
नगर भोज में हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण….
सनातनी धर्म अनुयायियों ने घरों में की सजावट जलाये दीप
आकर्षक आतिशबाजी से जगमगाया जुन्नारदेव.
जुन्नारदेव.
कल सोमवार को भगवान श्रीराम की जन्म स्थली श्री अयोध्या धाम में दिव्य एवं भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री राम लला के विराजमान के पावन अवसर पर जुन्नारदेव नगर भगवामय हो गया। प्रात:काल से ही नगर के केंद्रीय श्री राम मंदिर में भक्तों की बड़ी संख्या में आवाजाही दिखी। बीते दिवस से प्रारंभ हुई श्री रामायणजी का अखंड पाठ का आज प्रातः 9 बजे समापन किया गया। इसके तुरंत पश्चात भगवान श्री राम का दुग्ध अभिषेक किया गया। इसके उपरांत श्री राम के सहस्त्रनाम का पूजन अर्चन हवन व आरती की गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में भगवान श्री राम के भक्तगण मंदिर में दिखाई दिए। इसके अतिरिक्त नगर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके अतिरिक्त नगर सहित ग्राम अंचलो में भी हर ओर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण जन भी बड़े हरशोलहास के साथ शामिल हुए। यह समस्त आयोजन श्री प्रभु राम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किए गए थे।
लगातार सात दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में श्री रामजी के भक्तजनों का सहयोग प्राप्त हुआ।
हजारों भक्तजनों ने नगर भोज में किया प्रसाद ग्रहण
श्री प्रभु राम सेवा समिति, श्री राम मंदिर, जुन्नारदेव के द्वारा विशाल नगर भोज का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के व्यवसायिकगण, राजनीतिक नेतागण, जन प्रतिनिधिगण, पत्रकारगण सहित उपस्थिति रही। यह भंडारा देर रात तक चलता रहा।
आकर्षक एवं भव्य आतिशबाजी से जगमगाया शहर, आम जनता ने दीप जलाकर मनाई दिवाली.
श्री राम लाल के अयोध्या के दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराजमान होने के उत्साह में शहर में देर शाम को भव्य एवं आकर्षक आतिशबाजी की गई, जिससे शहर का आकाश जगमगा गया। इसके अलावा आमजनों ने अपने प्रतिष्ठान व घरों में दीप प्रजावलित कर एवं सजावट कर दिवाली मनाई। इस सात दिवसीय आयोजन की सफलता हेतु श्री प्रभु राम सेवा समिति, श्री राम मंदिर, जुन्नारदेव ने समस्त नगरवासियों का आभार व्यक्त किया है।