लाखों मुसलमानों ने हज” अदा किया!लबैक अल्लाहुम्मा लबैक की ओ दिलको छूने वाली गूंज दरबारे इलाही में कितनी एहमियत रखती होगी ?

IMG-20170901-WA0167

रिपोर्टर.

दुनिया भरके 20 लाख से अधिक मुसलमानों ने पवित्र नगर “मक्का” पहुंच कर शुक्रवार को हज के संस्कार अदा किए।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में एकत्रित हुए दुनिया भर के लगभाग 20 लाख मुसलमानों ने वर्ष 2017 के हज को अदा कर लिया है!
शुक्रवार को पवित्र मक्का “लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक” की आवाज़ों से गूंज रहा था!

याद रहे कि हज के संस्कारों में यह दायित्व अनिवार्य है कि इस्लामी केलेंडर के 12वें महीने की 11 और 12 तारीख़ की रातों को पवित्र स्थल “मिना” में ठहरा जाए।

मिना में रुकने के बाद तीर्थयात्री पवित्र मक्का” वापस लौटते हैं और वहाँ अल्लाह के घर का तवाफ़ और दूसरे संस्कारों के अदा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में स्थित पवित्र स्थल मिना में और साथ ही पूरी दुनिया में, इस्लामी केलेंडर के 12वें महीने की दसवीं तारीख़ को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

पूरे विश्व में ईश्वरीय दूत “हज़रत इब्राहीम” (अ) और “हज़रत इस्माईल” (अ) की याद में क़ुर्बानी दी जाती है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT