वक्त से पहले ही बंद करवा दिया जाता है यहां का स्कूल जिम्मेदार कौन?
मोहखेड़
संवाददाता
गौरव पटेल,मनोज डोंगरे
समय से पहले बंद हो जाता है चिखलीकला का स्कूल
मोहखेड़:-शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने भले ही शासन के द्वारा योजनाओं के माध्यम से लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण स्तर में सुधार नहीं हो पा रहा है। समय से पहले स्कूल बंद हो रहे हैं कुछ स्थानों पर स्कूल में ताला डला रहता है जिस पर अधिकारियों का ध्यान भी नहीं है। कुछ ऐंसा ही हाल मोहखेड़ विकासखंड का है जहां अधिकांश स्कूल समय से पहले ही बंद हो जाते है। जबकि निर्देशानुसार सुबह दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक स्कूल में शिक्षकों के रुकने के निर्देश हैं।
गत मंगलवार को जब मीडिया की टीम शाम 3 बजकर 35 मिनट शासकीय प्राथमिक स्कूल चिखलीकला पहुची तो यहा नजारा देखा तो यहां स्कूल बंद मिला.।बता दे कि इससे पहले भी समय से पहले स्कूल बंद होने की खबरे समाचार पत्र में प्रकाशित की गयी थी.।किंतु जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारियो व जनशिक्षक की लापरवाही और उदासीनता के चलते अब भी वही आलम जारी है।ऐसे मे अब देखना मोहखेड़ बीआरसी इन लापरवाह शिक्षको पर क्या कार्यवाही करते है या फिर इसी तरह आलम जारी रहेगा?
इनका कहना
यदि शिक्षकों द्वारा गड़बड़ी की जा रही है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
संवाद
संगीत जैंन,बीआरसी मोहखेड़,