वर्तमान में ऐसा कौनसा विकास हो रहा है कि जनता तेज रफ्तार से गरीब हो रही है और अडानी अंबानी तेजी से धनवान होते जा रहे है?
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
आपको रोज मंदिर-मस्जिद, हिंदु-मुस्लिम, पाकिस्तान, फर्जी प्रोजेक्ट में उलझाया जाता है ताकि विकास के ऐतिहासिक कारनामों पर चर्चा न हो ।
कुछ समस्याएं ऐसी है जिनको लेकर सवाल तो ये पूछने थे कि ऐसा कौन सा विकास हो रहा है देश के लिए कि भारत भुखमरी में नीचे जा रहा है?
ऐसा कौन सा विकास हो रहा है कि बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है?
ऐसा कौन सा विकास हो रहा है कि जनता तेजी से गरीब होती जा रही है और अडानी,अंबानी मात्र उतनी ही तेजी से अमीर होते जा रहे हैं? इसके पीछे की वजह क्या हैं? शायद इसका जवाब हमारे पीएम मोदी जी से बेहतर और कोई भी नही जानता।
यह कौन सा विकास है कि भारत अपने लोगों का पेट भरने के मामले में नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी फिसड्डी है?
बताते चलें कि विगत वर्ष 2020 तक हर चार में से एक भारतीय गरीब था। सबको मालूम है 2020 में कोरोना आया और एक साल के अंदर 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए। 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जिंदा हैं। मोदी सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताकर पोस्टर लगवा देती है। दाढ़ी वाला फोटू छपवाकर घर घर झोला पहुंचा दिया गया है।. इसी दौर में अंबानी और अडानी की अमीरी बुलेट ट्रेन हो रखी है। ऐसे कश्कोकश की जिंदगी में मोहतरम अडानी हजार करोड़ रोज कमा रहे हैं। एक साल में कई सौ गुना संपत्ति बढ़ रही है।. देश के संसाधन तेजी से बिक रहे हैं। जनता उतनी ही तेजी से लुट रही है।
मंदिर-मस्जिद, हिंदु-मुस्लिम से फुर्सत मिले तब तो ये सवाल उठें! कोई नहीं, खाने के लिए तरसिए, सबसे घटिया देशों की सूची में नीचे से टॉप कीजिए और विराट हिंदू बनकर गर्व से फूले हुए घूमते रहिए. यही आपका नसीब है! इन सवालों की समझ रखने वाले कुछ ही लोग मिलेंगे पर कोई गौर नही करते कि देश में क्या क्या गुल खिलाए जा रहे है।देख ते रहिए बस।
संवाद;पिनाकी मोरे