वर्ष 2005में एक फिल्म प्रदर्शित हुई थी जिसका नाम था जहर जिसमे एक फेमस, बेहतरीन गीत गाया गया था अगर तुम मिल जाओ..
संवाददाता
साल 2005 में एक फ़िल्म आयी थी “ज़हर” नाम था उस फिल्म का। श्रेया घोषाल की आवाज़ में इस फ़िल्म का गाना “अगर तुम मिल जाओ ज़माना छोड़ देंगे हम” बहुत मशहूर हुआ था।
बात दे कि ये मशहूर गाना उस वक्त दर अस्ल में पाकिस्तानी फ़िल्म “ईमानदार” से लिया गया था । जोकि यह फिल्म 1974 में आयी थी।उस वक्त . ये गाना लिखा था गीतकार शायर तस्लीम फ़ाज़ली ने और इसे अपनी आवाज़ दी थी तसव्वुर ख़ानम ने.
बताया जाता है कि तस्लीम फ़ाज़ली हिन्दुस्तान के मशहूर शाइर निदा फ़ाज़ली के सगे भाई बताए जाते हैं। तसव्वुर ख़ानम की मिट्टी और सुरेली आवाज़ में ये असली गाना आप की खिदमत में पेश है! सुनोगे तो पता चल जायेगा उस वक्त का ये दर्दभरा गाना शायद आज भी दिल और दिमाग को कितना सुकून देता है?
संवाद:मोहमद अफजल इलाहाबाद